तिरुअनंतपुरम (एजेंसी)। ब्रिटिश
रॉयल नेवी का फाइटर जेट F-35 अभी
भी केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल
एयरपोर्ट पर खड़ा है। कई बार रिपेयरिंग
के बावजूद विमान उड़ान भरने की स्थिति
में नहीं है। ब्रिटेन से इंजीनियरों की टीम इसे
ठीक करने आई, लेकिन अब तक मरम्मत
सफल नहीं हो सकी। मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक, अब फाइटर जेट को टुकड़ों में
मिलिट्री कार्गो एयरक्राफ्ट के जरिए वापस
ब्रिटेन ले जाया जाएगा।
फाइटर जेट की 14 जून की रात केरल
के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर
इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। लैंडिंग के बाद
जेट में तकनीकी खराबी पाई गई, जिसके
कारण यह वापस नहीं जा सका। जेट 13
दिन से एयरपोर्ट पर ही खड़ा है।
918 करोड़ रुपए का यह विमान
ब्रिटेन की रॉयल नेवी के HMS प्रिंस ऑफ
वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है।
इसे दुनिया भर में सबसे एडवांस्ड फाइटर
जेट में से एक माना जाता है।
HMS के
एक्सपर्ट ने बताया था कि जेट को ठीक
करने में ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम की
मदद लगेगी।
लाइटनिंग के नाम से मशहूर है F-35
जेट
ब्रिटिश सेवा में लाइटनिंग के नाम से
जाना जाने वाला F-35 मॉडल फाइटर
जेट का शॉर्ट टेक ऑफ/वर्टिकल लैंडिंग
(STOVL) वैरिएंट है जिसे शॉर्ट-फील्ड
बेस और एयर कैपेबल जहाजों से ऑपरेट
करने के लिए डिजाइन किया गया है।
F-35B पांचवीं पीढ़ी का एकमात्र लड़ाकू
जेट है जिसमें छोटी उड़ान और वर्टिकल
लैंडिंग की कैपेसिटी है। जो इसे छोटे
डेक, साधारण ठिकानों और जहाजों
से संचालन के लिए आदर्श बनाती हैं।
F-35B को लॉकहीड मार्टिन कंपनी ने
डेवलप किया है।