देश विदेश

Hindi Diwas 2024: PM मोदी ने सभी देशवासियों को हिन्दी दिवस की दी शुभकामनाएं, कहा कि “भाषा अभिव्यक्ति का साधन होती है. वह जड़ नहीं हो सकती है.

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा “हिंदी दिवस पर सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं.” इससे पहले आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस के अवसर पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि सभी भारतीय भाषाएं हमारा गौरव और विरासत हैं, इन्हें समृद्ध किए बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को सभी देशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा “हिंदी दिवस पर सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं.” इससे पहले आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस के अवसर पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि सभी भारतीय भाषाएं हमारा गौरव और विरासत हैं, इन्हें समृद्ध किए बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते.
 
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया
पीएम मोदी ने एक्स पर जारी एक वीडियो में कहा कि “भाषा अभिव्यक्ति का साधन होती है. वह जड़ नहीं हो सकती है. जैसे जीवन में चेतना होती है वैसे ही भाषा में चेतना होती है. मैं कभी सोचता हूं कि अगर मुझे हिन्दी भाषा बोलना-समझना नहीं आता तो मैं लोगों तक कैसे पहुंचता, लोगों की बात कैसे समझता और मुझे तो व्यक्तिगत रूप में भी इस भाषा की ताकत क्या होती है इसका अंदाजा है.”