देश विदेश

IND vs NZ 3rd Test Day 2: अश्विन-जडेजा ने भारत की मुठ्ठी में कराया मैच! दूसरे दिन गिरे कुल 15 विकेट

टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ शुभमन गिल और ऋषभ पंत का बल्ला गरजा।

मुंबई की गर्मी और दिमाग में एक ही मिशन... वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ये तीसरा टेस्ट मैच हमें किसी भी हाल में जीतना ही है। कुछ ऐसा ही प्लान रोहित शर्मा की पलटन ने बनाया हुआ होगा।
 
लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 263 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ शुभमन गिल और ऋषभ पंत का बल्ला गरजा।
 
 
गिल ने 90 रन की पारी खेली, जबकि पंत के बल्ले से 60 रन निकले। कीवी टीम की तरफ से एजाज पटेल ने पांच विकेट लेकर भारत के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त किया। इसके बाद रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने भारत की मैच में वापसी कराई और न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक 171/9 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने भारत पर 143 रन की लीड बनी ली है।