वारदात

लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से दिल्ली पहुंचते ही िगरफ्तार

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में था वांटेड, एनआईए की िहरासत में

मूसेवाला की हत्या और सलमान खान के घर फायरिंग में भी आरोपी मुंबई/नई दिल्ली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई बुधवार सुबह अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत पहुंच गया। उसे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर केंद्रीय एजेंसियों ने कस्टडी में लिया और अब उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। अमेरिका ने कुल 200 लोगों को डिपोर्ट किया है, जिनमें भारत के तीन लोग शामिल हैं, और अनमोल उनमें से एक है। NIA ने अनमोल से जुड़ी तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें सुरक्षा कारणों से उसका चेहरा नहीं दिखाया गया है। सलमान खान फायरिंग, बाबा सिद्दीकी मर्डर और मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड अनमोल बिश्नोई कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वांटेड आरोपी है—सलमान खान के घर फायरिंग (अप्रैल 2024), NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या (अक्टूबर 2024), सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (मई 2022)। NIA ने अनमोल को वांटेड घोषित कर उस पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनमोल अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल हुआ था। उसके पास फर्जी रूसी पासपोर्ट मिला, जिसे उसने भानु प्रताप के नाम से बनवाया था।अमेरिका में पकड़े जाने के बाद हाल ही में उसे डिपोर्ट किया गया। एजेंसियों के अनुसार, वह लंबे समय से अमेरिका और कनाडा के बीच घूमता रहा और कई बार अपना ठिकाना बदलता रहा। केंद्रीय अधिकारियों का कहना है कि अनमोल के खिलाफ देश में कई केस दर्ज हैं, इसलिए यह फैसला केंद्र सरकार करेगी कि उसे पहले किस एजेंसी की कस्टडी में भेजा जाए। मुंबई पुलिस पहले ही उसके प्रत्यर्पण के लिए प्रस्ताव भेज चुकी है और सलमान खान फायरिंग व बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में उसे हिरासत में लेना चाहती है। सिद्दीकी परिवार का बयान: “जानना जरूरी कि हत्या किसके कहने पर हुई” बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कहा कि उन्हें अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग से ईमेल मिला, जिसमें अनमोल के डिपोर्ट होने की जानकारी दी गई।उन्होंने कहा—“अनमोल समाज के लिए खतरा है। मेरे पिता की हत्या में उसका नाम आया था।