आरोग्य

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने मेरठ में की प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी सेवा की शुरुआत

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने मैक्स मेडसेंटर, मेरठ में अपनी विशेष प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की।

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने मैक्स मेडसेंटर, मेरठ में अपनी विशेष प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज के एस्थेटिक और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग के कंसल्टेंट डॉ. ललित अग्रवाल उपस्थित रहे। वे अब हर महीने के दूसरे शनिवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मेरठ में उपलब्ध रहेंगे। इस नई सुविधा के जरिए मेरठ और आसपास के क्षेत्रों के निवासी अब एस्थेटिक और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी से जुड़ी प्रारंभिक चिकित्सकीय सलाह अपने ही शहर में प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें दिल्ली जैसे महानगरों की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

लॉन्च के दौरान मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज के एस्थेटिक और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग के कंसल्टेंट डॉ. ललित अग्रवाल ने कहा, “हमारी इस नई ओपीडी सेवा के माध्यम से हम उन्नत प्लास्टिक और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जिकल देखभाल को समुदाय के और अधिक करीब लाना चाहते हैं। चोट, दुर्घटनाएं और ट्रॉमा जैसी स्थितियों में समय पर चिकित्सकीय हस्तक्षेप बेहद जरूरी होता है, क्योंकि देरी से मरीज़ों को स्थायी जटिलताएं जैसे चलने-फिरने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। विशेषज्ञ परामर्श और अत्याधुनिक तकनीकों के जरिए हम मरीजों के उपचार परिणामों को बेहतर बनाने और उनके जीवन की गुणवत्ता को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं।”