देश विदेश

Moradabad: बेटे ने पुलिस को पापा के बारे में सुनाया काला कांड, कहा- पापा ने चाकू से काटा मम्मी का गला

बताया जा रहा है की कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी सूरजनगर में पेट्रोल पंप के सेल्समैन पति ने दुष्कर्म का विरोध करने पर 48 वर्षीय पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. मृतका के भाई का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति बहन के साथ आए दिन मारपीट करता था.

मुरादाबाद से दिल दहलाने वाला घटना सामने आया है. दरअसल एक युवक ने अपनी पत्नी के इतनी बेहरमी से हत्या की है की इलाके में तनाव का माहौल हो गया है. बताया जा रहा है की कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी सूरजनगर में पेट्रोल पंप के सेल्समैन पति ने दुष्कर्म का विरोध करने पर 48 वर्षीय  पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी.  मृतका के भाई का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति बहन के साथ आए दिन मारपीट करता था. 

आरोपित ने पांच लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.इसके साथ ही पुलिस ने बृहस्पतिवार को हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया.आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

मूंढापांडे गांव के जगतपाल सिंह सैनी ने बताया कि उसकी बहन रेशम सैनी की शादी 28 जून 2020 को मिलक मंतरा गांव निवासी नरेश पाल सैनी से हुई थी.नरेश सैनी पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता है. इन दिनों पत्नी रेशम, तीन साल से बेटे देवांश और दो साल की बेटी माही के साथ गुलाबबाड़ी सूरजनगर, थाना कटघर में किराए पर रहता था.पड़ोस में ही नरेश के ताऊ हरस्वरूप का घर है.

जगतपाल सिंह ने बताया कि शनिवार को तड़के 4:10 बजे नरेश पाल सैनी के ताऊ हरस्वरूप सैनी का उसके पास फोन आया. उन्होंने बताया कि नरेश सैनी ने रेशम की हत्या कर दी है. वह अपने स्वजन के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर जाकर देखा तो रेशम मृत पड़ी थी. उसका गला काटकर हत्या की गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

SP देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि बिलारी थाना क्षेत्र के गांव निवासी 48 वर्षीय महिला आठ जुलाई को खेत पर धान की पौध उखाड़ने गई थी. इसके बाद वह घर वापस नहीं आई. पुलिस और गांव के लोगों ने महिला की तलाश की तो उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला.


पापा ने ही मम्मी का चाकू से गला काटा है - बेटे देवांश

पुलिस ने बेटे देवांश से बात की.मासूम ने भी पुलिस को बता दिया कि पापा ने ही मम्मी का चाकू से गला काटा है. उसने पुलिस को मां की हत्या की दर्दनाक कहानी सुना दी. पुलिस मामले की छानबीन करने में लगी है. मृतक के भाई का आरोप है कि हत्या में नरेश पाल सैनी के स्वजन भी शामिल हैं.