आरोग्य

मेडिकल कालेज में राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस एवं स्पर्श कुष्ठ जागरूकता कार्यक्रम

'कुष्ठ रोग मुक्त जनपद बनाने का लिया संकल्प'

मेरठ (NFT) लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस एवं स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत में विश्व कुष्ठ दिवस 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है। यह अंतर्राष्ट्रीय दिवस कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों का सम्मान करने, इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और कुष्ठ रोग से संबंधित कलंक और भेदभाव को समाप्त करने का आह्वान करने का अवसर है। इस वर्ष  विश्व कुष्ठ दिवस 2025 की थीम है 'एकजुट हो जाओ। काम करो। खत्म करो', जिसका उद्देश्य कुष्ठ रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना, कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करना और कुष्ठ रोग को खत्म करने के लिए सहयोगात्मक कार्रवाई को प्रेरित करना है।

कार्यक्रम में चर्म रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि कुष्ठ रोग सदियों से चली रही संक्रामक बीमारी है, दुनियाभर में लाखों लोग इस संक्रमण के शिकार हुए हैं। त्वचा पर विकृत घाव होने और तंत्रिकाओं को क्षति पहुंचाने वाली इस रोग पर अब काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है, पर अब भी अफ्रीका और एशिया के कई देशों में कुष्ठ रोग के लाखों रोगी हैं। चर्म रोग विभाग की आचार्य डॉ. आकांक्षा आस्तिक ने बताया कि कुष्ठ रोग माइकोबैक्टीरियम लेप्री जीवाणु के कारण होने वाली बीमारी है, कुष्ठ रोग एक दीर्घकालिक संक्रमण है जो मांसपेशियों में कमजोरी, त्वचा पर घाव, हाथ, पैर, टांगों और हाथों में सुन्नता की भावना जैसे लक्षणों का कारण बनता है। विभाग की सह-आचार्य डॉ. सौम्या सिंघल ने इस बीमारी के इलाज के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जागरूकता अभियान में विभाग के रेसिडेंट चिकित्सकों ने ज़िलाधिकारी द्वारा जारी संदेश भी मरीजों को पढ़कर सुनाया। जागरूकता अभियान में डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. राहुल सिंह, चर्म रोग विभाग के जूनियर सीनियर रेसिडेंट, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ. आर.सी. गुप्ता ने राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस एवं स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु चर्म रोग विभाग के विभागाध्यक्ष एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं दी