आम आदमी पार्टी के  जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में  प्रतिनिधिमंडल ने
मेरठ मेडिकल कॉलेज  में हो रही है अनियमितता को लेकर  प्राचार्य डा. आर.सी.
गुप्ता से मुलाकात  की। अंकुश चौधरी ने मेडिकल कॉलेज  की अव्यवस्थाओं को लेकर
सवाल खड़े  किए। भीषण गर्मी के दौरान लोग ओपीडी  की लाइन में लगते हैं। घंटों
लाइन में लगने  के बाद भी नंबर आना दूभर है। एक तो  व्यक्ति बीमारी से पीड़ित
दूसरी तरफ इतनी  लंबी लाइन और अव्यवस्थाओं के कारण  उसे परेशानी झेलनी पड़ती
है। 
मेडिकल  कॉलेज में सिर्फ मेरठ से ही नहीं अन्य  जनपदों से लोग इलाज कराने
आते हैं।  उन्हें बड़ी उम्मीद होती है कि यहां अच्छा  इलाज मिलेगा, लेकिन यहां
पर इलाज के  नाम पर उनके साथ खिलवाड़ किया जा  रहा है। मेडिकल परिसर के अंदर
प्राइवेट  अस्पतालों के दलाल कुकुरमुत्ते की तरह  घूमते हैं और उनको प्राइवेट
अस्पतालों  में भर्ती कराते हैं। मेडिकल कॉलेज की  स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
वेंटिलेटर पर हैं। मांग  है ओपीडी के काउंटर बढ़ाकर मरीजों को  सहूलियत दी
जाएं। प्राइवेट अस्पतालों के  एजेंट जो वार्डों में घूमते हैं उन पर पूर्णत
प्रतिबंध लगाया जाए। प्रतिनिधिमंडल  में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ  मुख्य
रूप से महानगर अध्यक्ष अंकित  गिरी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी,  जिला मीडिया
प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, जिला  कोषाध्यक्ष रियाजउद्दीन, प्रदेश उपाध्यक्ष  यूथ
विंग कपिल शर्मा आदि मौजूद रहे।