उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश
अध्यक्ष पंकज चौधरी शनिवार को मथुरा स्थित
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। यहां
उन्होंने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना
की। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा
कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मैंने पूरे राज्य
का दौरा शुरू किया है। मैंने पहले ही तय कर
लिया था कि मैं यह यात्रा बांके बिहारी जी के
आशीर्वाद से शुरू करूंगा। इसी इरादे से मैं आज
यहां बिहारी जी का आशीर्वाद लेने आया हूं और
प्रार्थना की कि आने वाले 2027 के चुनावों में
सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने
की शक्ति मुझे मिले और उत्तर प्रदेशमें एक बार
फिर मजबूत भाजपा सरकार बने। भाजपा में
ब्राह्मण विधायकों के द्वारा की गई बैठक को
लेकर प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि
भाजपा सर्वसमाज की पार्टी है।
हमने निर्देश
दिया है कि इस तरह की बैठक न हो।
सपा नेता शिवपाल यादव के बयान पर
पंकज चौधरी ने कहा कि वह बताएं कि पूर्व के
चुनावों में उन्होंने कितने ब्राह्मणों को चुनाव
लड़ने के लिए टिकट दिया था।
एसआईआर को लेकर विपक्ष के आरोप पर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि
चुनाव आयोग का यह संवैधानिक अधिकार
है कि वे वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने के लिए
एसआईआर कराए। किसी को इससे परहेज
नहीं होना चाहिए। घुसपैठियों का नाम कटने से
किसी को परेशानी क्यों हो रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार में भी एसआईआर
हुआ और प्रचंड बहुमत के साथ हमारी सरकार
बनी। एक्स पोस्ट में प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा
कि आज वृंदावन धाम (मथुरा) में ‘श्री बांके
बिहारी जी’ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया
तथा लोकमंगल की कामना की। ठाकुर जी के
दर्शन से मन को अपार शांति और संतोष मिला।