देश की शान

अमेठी के प्रशांत ने आईपीएल में रचा इतिहास, चेन्नई ने 14 करोड़ में खरीदा

गूजीपुर गांव निवासी प्रशांत ने डॉ़ भीमराव आंबेडकर स्टेिडयम के कोच से सीखा खेल

आईपीएल 2026 की तैयारियों के बीच मंगलवार को अबू धाबी में हुई मिनी नीलामी अमेठी के लिए गर्व का पललेकर आई। जिले के होनहार क्रिकेटर प्रशांत वीर ने नीलामी में इतिहास रचते हुए टूर्नामेंट के अब तक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बनने की उपलब्धि हासिल की। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 14.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में अपनी टीम में शामिलकिया। संग्रामपुर के गूजीपुर गांव निवासी प्रशांत वीर की इस ऐतिहासिक कामयाबी से न सिर्फ पैतृक गांव बल्कि पूरे प्रदेश में खुशी कीलहर है। उनकीसफलता के पीछे वर्षों की कड़ी मेहनत और अनुशासन छिपा है। प्रशांत वीर की प्राथमिक शिक्षा ब्लॉक संग्रामपुर स्थित भारद्वाज एकेडमी और केपीएस स्कूल से हुई। बचपन से ही उनमें क्रिकेट के प्रति विशेष रुचि दिखाई देने लगी थी। शहर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में तैनात क्रिकेट कोच गालिब अंसारी के मार्गदर्शन में उन्होंने क्रिकेट की विधिवत तैयारी शुरू की।

प्रतिभा को निखारने के बाद उनका चयन स्पोर्ट्स हॉस्टल मैनपुरी में हुआ, जहां से उन्होंने कक्षा नौ और 10 की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने सहारनपुर से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके साथ ही प्रशांत वीर स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अंडर-19 टीम में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। हाल ही में उनका चयन रणजी में हो चुका है। आईपीएल जैसी बड़ी लीग में इतनी बड़ी बोलीलगनायह साबित करता है कि प्रशांत वीर में भविष्य का स्टार बनने की पूरी क्षमता है। उनकी इस उपलब्धि ने अमेठी के युवाओं को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की नई प्रेरणादी है। प्रशांत वीर के आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में रिकॉर्ड बोली की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।

अमेठी सहित पूरे प्रदेश के लोगों ने फेसबुक, एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए पोस्ट साझा कर खुशी जाहिर की। खेल प्रेमियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और युवाओं ने प्रशांत वीर को अमेठी का गौरव बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। लोग इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए बधाई संदेश दे रहे हैं। प्रशांत वीर पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। वे बचपन से उनको खेलते देखकर बड़े हुए हैं। प्रशांत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह युवराज सिंह की तरह भारत के लिए खेलना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश के प्रशांत फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। वह शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। 20 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक दो प्रथम श्रेणी और नौ टी20 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमश: सात और 112 रन बनाए हैं। वहीं, दोनों प्रारूपों में वह क्रमश: 2 और 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।