देश विदेश

राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार ने मनाई सरदार पटेल जयंती

राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार ट्रस्ट ने लौहपुरुष भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल की 150वीं जन्म जयंती धूमधाम से मनाई। यह कार्यक्रम शारदा रोड स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज परिसर में उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार ट्रस्ट द्वारा लौहपुरुष और भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन मेरठ स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज, शारदा रोड परिसर में उनकी प्रतिमा स्थल पर किया गया। समारोह की शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा के दूध से अभिषेक, पुष्पांजलि और माल्यार्पण से हुई।
इस अवसर पर मेरठ के कई गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद और समाजसेवी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सरबजीत सिंह कपूर ने कहा कि सरदार पटेल को “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए उनके योगदान को स्मरण किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नवीन कुमार तोमर (प्रधानाचार्य, सरदार पटेल म्युनिसिपल इंटर कॉलेज), पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष किशन कुमार शर्मा ‘किशनी’, और शहर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा भी शामिल रहे।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद जैन ने उपस्थित लोगों से सरदार पटेल के दिखाए मार्ग पर चलने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर दीपेंद्र कुमार जैन, जितेंद्र जैन, महेश जैन, सुनील शर्मा, नीरज कुमार, विद्यालय के शिक्षक और छात्र भी मौजूद रहे।