शिवसेना ने मनाया 61वां स्थापना दिवस

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मेरठ इकाई द्वारा छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर शिवसेना का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मेरठ इकाई द्वारा छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर शिवसेना का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यालय पर जिला प्रमुख संदीप गर्ग ने संगठन का भगवा ध्वज फहराया, तत्पश्चात सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुऐ जिला प्रमुख संदीप गर्गने ग्राम जिटौली निवासी सहेन्द्र तोमर को जिले की प्रथम सदस्यता प्रदान की व महानगर प्रमुख मोहित त्यागी ने पल्लवपुरम निवासी सुनील को महानगर की प्रथम सदस्यता प्रदान की , शिव सैनिकों को संबोधित करते हुऐ प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि सन् 1964 में बालासाहेब ठाकरे द्वारा आज़ ही के दिन शिवसेना की स्थापना कर भूमिपुत्रों को उनकी ही भूमि पर रोजगार के लिए संघर्षप्रारंभ करते हुऐ शिवाजी महाराज से प्रभावित होकर हिन्दुत्व को संगठन का आधार बनाकर शिवसेना को पूरे देश में मजबूती से खड़ा करने का कार्यकिया, आज बालासाहेब ठाकरे के आदर्शो पर चलते हुए उद्धव ठाकरे ही शिवसेना यूबीटी के माध्यम से हिन्दुत्व को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुऐ जिला व महानगर इकाई को 50 - 50 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्यदिया गया है।

इस अवसर पर शिव सैनिकों ने मिठाईयां बांटकर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। प्रदेश सचिव अवधेश शर्मा, अवनीश आर्य, मास्टर अजीज ठेकेदार, देवदत्त शास्त्री, कमल प्रजापति, मईनू अंसारी ,मुकेश शर्मा, रवि भगत जी, शुभम, सलीम ,आर पी सिंह, शाहिद राज, राजेश तोमर, इरम, नर्गिस, नूरजहां, अलीशा, सन्नो, रजिया, प्रशांत पाल, नौशाद डान, सिद्धार्थ बोस, एस जी बैकचिम, अमित कन्नौजिया, आकाश कन्नौजिया, अवनीश सिंह, मनोज तोरीवाल, अशोक चतुर्वेदी, मोहन देव, मुजाहिद, पप्पू, गुल्लू, सुरेन्द्र कुमार, रामसिंह यादव, अमित जैन, अमित पाल, शौकत सलमानी, सरताज, आदि शामिल रहे।