देश विदेश
आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में टेक्नोलॉजी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक प्रथम वर्षविभाग ने टेक्नोलॉजी जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया।
मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)।
आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के
बीटेक प्रथम वर्षविभाग ने टेक्नोलॉजी
जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक
प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ निदेशक डॉ.
धीरेंद्र कुमार द्विवेदी तथा बी.टेक प्रथम
वर्ष की प्रमुख आरजू मलिक द्वारा दीप
प्रज्वलित कर की गयी।
कार्यक्रम का आगाज़ मिस रियांशि
देशवाल के एक मनमोहक नृत्य प्रदर्शन
के साथ हुआ, जिसमें भगवान गणेश की
स्तुति की गयी। 20 से अधिक छात्रों ने
पाइथन, एआई, कैनवा और क्वांटम
कंप्यूटिंग जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों
पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। निर्णायक मंडल
में शामिल डॉ. शिल्पी सिंह और नीरज
गुप्ता ने गुंजन श्रीवास्तव, पृथु वत्स और
ऋषिका को शीर्ष तीन विजेता घोषित
किया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं
को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का
समन्वय शिवानी अग्रवाल और विनी
रानी ने कुशलतापूर्वक किया, जिसमें
प्रथम वर्ष के संकाय सदस्यों ने सहयोग
दिया। बी.टेक प्रथम वर्ष की प्रमुख आरजू
मलिक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। विभिन्न
विभागों के विभागाध्यक्ष व संकाय सदस्य
उपस्थित थे।