नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली ने ठान लिया है कि “आप-दा” वालों को भगाना है, भाजपा की सरकार बनानी है। पीएम ने कहा कि दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो। हमें मिलकर दिल्ली को “लूट और झूठ की आप-दा” से मुक्त कराना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली के लोग एक साथ कह रहे हैं, “अबकी बार मोदी सरकार”। दिल्ली को अब डबल इंजन वाली सरकार की जरूरत है। जनता से विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील करते हुए उन्होंने विश्वास दिलाया कि दिल्ली के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
आम आदमी पार्टी (आप) या उसके किसी नेता का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि 11 साल में “आप-दा” ने सबके साथ लड़ाई-झगड़ा ही किया है। वे केंद्र सरकार से लड़ते हैं, ये हरियाणा वालों (सरकार) के साथ लड़ते हैं, उत्तर प्रदेश वालों के साथ लड़ते हैं। वे सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने देते हैं। अगर दिल्ली में यही आप-दा” वाले ही रहे, तो दिल्ली विकास में पीछे रह जाएगी और बर्बाद होती जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की ‘डबल इंजन’ सरकार की जरूरत है। आपने कई वर्षों तक कांग्रेस को सत्ता में देखा और फिर आप ने दिल्ली पर कब्जा कर लिया। आपने मुझे बार-बार देश की सेवा करने का मौका दिया है और अब ‘डबल इंजन’ की सरकार बनाकर मुझे दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दीजिए। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली को किस हद तक आधुनिक बनाना चाहती है, इसकी एक झलक द्वारका में देखने को मिल सकती है। केंद्र सरकार ने यहां भव्य यशोभूमि का निर्माण कराया। यशोभूमि की वजह से द्वारका और दिल्ली के हजारों युवाओं को रोजगार मिला है और यहां के लोगों का कारोबार बढ़ा है।