🇷🇺 आज भारत दौरे पर आ रहे पुतिन — ऐसा रहेगा रूसी राष्ट्रपति का पूरा शेड्यूल
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज दो दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। यह यात्रा लगभग 30 घंटे की होगी और इसे भारत-रूस रणनीतिक संबंधों को नई दिशा देने वाला दौरा माना जा रहा है। पुतिन शाम को दिल्ली पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सम्मान में अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर निजी रात्रिभोज (Private Dinner) देंगे। अगले दिन सुबह पुतिन का राजकीय स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।
इसके बाद हैदराबाद हाउस में भारत और रूस के बीच 23वां वार्षिक शिखर सम्मेलन (India–Russia Annual Summit) होगा जिसमें रक्षा, ऊर्जा, व्यापार, टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष, और सामरिक साझेदारी पर महत्वपूर्ण बातचीत होगी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होने की भी संभावना है, जिनमें रक्षा सहयोग, ब्रह्मोस मिसाइल अपग्रेड, हाइपरसोनिक तकनीक, ऊर्जा सौदे, और व्यापार विस्तार प्रमुख हैं।
पुतिन की यात्रा के दौरान राजधानी में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं—एंटी-ड्रोन सिस्टम, जैमर, स्नाइपर टीम और फुल-प्रूफ काफिला सुरक्षा तैनात की गई है। यह दौरा रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पुतिन की भारत यात्रा होने के कारण वैश्विक स्तर पर भी खासा महत्व रखता है। भारत और रूस दोनों इसे अपनी “विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी” को मजबूत करने का अवसर मान रहे हैं।