राजकरण

डीएम-एसएसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा के कुशल नेतृत्व में शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराया गया।

जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा के कुशल नेतृत्व में शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराया गया। दिनभर जिलाधिकारी सहित निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों द्वारा प्रत्येक स्तर पर निगरानी करते हुए कार्यवाही की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रफीक मैमोरियल पब्लिक जूनियर हाईस्लकू स्लकू , कम्पोजिट विद्यालय केसरगंज, राजकीय पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र, डीएम पब्लिक स्कूल अहमदनगर, प्राथमिक विद्यालय फतेहउल्लापुर नगर क्षेत्र मेरठ, एम इंपीरियल पब्लिक स्कूल, ईस्ट इस्लामाबाद, नेशनल पब्लिक स्कूल श्याम नगर चौपला आदि मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की पवित्र परंपरा है। उन्होने मतदान केन्द्रो पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट, दिव्यांग बूथ, मॉडल बूथ, पिंक बूथ आदि को देखा। उन्होने मतदान केन्द्रो पर की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आमजन से की गई व्यवस्थाओ के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया किबीमार एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा तथा व्हील चेयर की व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्रों पर मतदाताओ के लिए पीने का ठंडा पानी, बैठने की व्यवस्था मुहैया कराई गई। उन्होने कहा कि मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में बने मतदान बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।