देश विदेश

हरियाणा सरकार ने जनसभा के दौरानस की बड़ी घोषणाएं,कहा- सभी फसलों को अब MSP पर खरीदेगी सरकार

हरियाणा के किसान की हर फसल को सरकार अब MSP पर खरीदेगा. किसान चाहे कोई भी फसल उगाते हों उन्हें MSP का वास्तविक मूल्य मिलेगा.

 हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने रविवार को कुरुक्षेत्र में जनसभा की और इस दौरान बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान की हर फसल को सरकार अब MSP पर खरीदेगी. इसका मतलब  
किसान चाहे कोई भी फसल उगाते हों उन्हें MSP का वास्तविक मूल्य मिलेगा.  सीएम सैनी ने कहा कि अब तक 14 फसल हम एमएसपी पर खरीदते रहे हैं, लेकिन अब से 10 नई यानी कुल 24 फसलें हरियाणा सरकार एमएसपी पर खरीदेगी. इन 24 फसलों को केंद्र सरकार भी MSP पर खरीदती है.
 
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा कि, कुरुक्षेत्र में उमड़ा जन सैलाब और आपका समर्थन हमारी नीतियों पर आपके भरोसे का प्रतीक है. 'इस पावन मौके पर हमने हरियाणा के किसानों के लिए कई युगांतरकारी घोषणाएं की हैं जिनमें सबसे प्रमुख घोषणा ये है कि अब हरियाणा के किसान की हर फसल को सरकार अब MSP पर खरीदेगा. किसान चाहे कोई भी फसल उगाते हों उन्हें MSP का वास्तविक मूल्य मिलेगा.

सीएम नायब सैनी ने रविवार को कुरुक्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए किसानों को साधा. उन्होंने किसानों का 133 करोड़ 55 लाख रुपये का कर्ज माफ करने का ऐलान किया. इसके साथ ही कहा कि किसान पुराने बंद हो चुके ट्यूबवेलों को दूसरी जगह लगा सकेंगे.

कांग्रेस का कोरा झूठ और MSP को लेकर बहकाने की राजनीति अब किसान भाइयों के सामने है. देश भर में जहां भी कांग्रेस की सरकार हैं वहां सिर्फ वही दो फसलें MSP पर खरीदी जाती हैं जिनका पैसा एफसीआई के माध्यम से केंद्र सरकार देती है. हरियाणा का हमारा किसान कांग्रेस के झूठ और बहकावे में आने वाला नहीं है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि,किसान हित मैं घोषणा करता हूँ ट्रांसफार्मर बदलने पर खर्चा प्रदेश के किसान भाइयों से नहीं लिया जाएगा.