केन्द्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश  राज्य में लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा
प्रत्याशियों के प्रचार हेतु बुधवार को स्टार   प्रचारकों की सूची जारी की,
जिसमें प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी समेत 40 नेताओं का नाम शामिल  है। सूची में
जनपद मेरठ से राज्यसभा सांसद डा.   लक्ष्मीकांत बाजपेयी, एमएलसी अश्विनी त्यागी
और उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र   तोमर भी शामिल हैं।
सोमेन्द्र तोमर का नाम स्टार   प्रचारकों की सूची में शामिल होने पर गुरूवार
को भाजपा शास्त्रीनगर मंडल अध्यक्ष ललित   मोरल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने
राज्यमंत्री  सोमेन्द्र तोमर के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर   पगड़ी, माला और
पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत   किया। इस मौके पर ललित मोरल ने कहा हम   सबके लिये
गौरवान्वित करने वाला क्षण है,   जिससे सभी कार्यकर्ताओं में अधिक ऊर्जा  का
संचार हुआ है। 
मेरठ दक्षिण विधानसभा  संयोजक राहुल गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष
रविश  अग्रवाल, पार्षद सुमित मिश्रा, पार्षद मास्टर   सत्यपाल, पार्षद अनुज
वशिष्ठ, पार्षद वीरेन्द्र   शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष महेन्द्र मेघानी, मण्डल
मंत्री मनीष, पूर्व मण्डल महामंत्री महिपाल  भड़ाना, तपन गोयल, प्रदीप शर्मा,
वरिष्ठ नेत्री  पूजा बंसल, सीए प्रभात गुप्ता, नीरज शर्मा,   सागर पोसवाल आदि
मौजूद रहे।