देश की शान
वेंक्टेश्वरा में अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार निरोधक दिवस पर सेमीनार व भ्रष्ट्राचार विरोधी शपथ समारोह आयोजित
राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार निरोधक दिवस पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से पधारे वक्ताओं
राष्ट्रीय राजमार्ग
बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा
विश्वविद्यालय/संस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय
भ्रष्ट्राचार निरोधक दिवस पर एक
दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
किया गया, जिसमें देशभर से पधारे
वक्ताओं ने एकसुर में भ्रष्ट्राचार को
वैश्विक अभिशाप बताते हुए इसे
स्वस्थ व स्थिर लोकतंत्र के लिए सबसे
बड़ा खतरा बताया। इसके साथ ही
उपस्थित स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को
अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में ईमानदारी व
पारदर्शिता के साथ काम करते हुए राष्ट्र
सेवा की शपथ दिलाई। श्री वेंक्टेश्वरा
विश्वविद्यालय/संस्थान के एपीजे
अब्दुल कलाम सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय
भ्रष्ट्राचार निरोधक दिवस पर भ्रष्ट्राचार
वैश्विक अभिशाप एवं लोकतंत्र के लिए
खतरा, विषय पर संगोष्ठी एवं शपथ
समारोह का शुभारम्भ प्रतिकुलाधिपति
डा. राजीव त्यागी, उपभोक्ता मामलों के
वरिष्ठ अधिवक्ता डा. श्रीगोपाल नारसन,
कुलसचिव प्रो. पीयूष कुमार पाण्डेय, डा.
राजेश सिंह आदि ने सरस्वती माँ की
प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके
किया।
अपने सम्बोधन में संस्थापक अध्यक्ष
सुधीर गिरि ने कहा कि भ्रष्ट्राचार एक ऐसी
दीमक है, जो ना सिर्फ व्यक्तिगत, परिवार,
संस्था, समाज, प्रदेश व राष्ट्र बल्कि पूरे
वैश्विक समुदाय के साथ-साथ स्वस्थ व
स्थिर लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है।
प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा
कि पिछले एक दशक में विभिन्न राज्यों
में लोकपाल की नियुक्ति, कड़े भ्रष्ट्राचार
निरोधक कानून एवं सूचना के अधिकार
जैसी सेवाओं द्वारा भ्रष्ट्राचार पर कड़ाई
से अंकुश लगाया जा रहा है। इस अवसर
पर डीन एकेडमिक डा. राजेश सिंह, डा.
सुमन कुमारी, डा. आरती गुप्ता, डा.
राजवर्द्धन, डा. जयवीर सिंह, एस.एस.
बघेल, डा. श्रीराम गुप्ता, मेरठ परिसर
निदेशक डा. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी
विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।