राजकरण

वोटरों ने दिखाया उत्साह, ईवीएम में कैद हुई उम्मीदवारों की किस्मत

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर 59 प्रतिशत से ज्यादा, राजनीतिक दलों के नेताओं सहित कमिश्नर और डीएम ने भी िकया मतदान

पहले चरण के मतदान के बाद शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान यूपी की मेरठ सहित आठ लोकसभा सीटों पर सकुशल संपन्न हो गया। वोटरों में मतदान को लेकर उत्साह िदखाई िदया। कुछ बूथों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी रही तो कुछ बूथ सूनसान पड़े रहे। सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान के बाद जैसे जैसेिदन चढ़ता गया मतदान प्रतिशत भी बढ़ता गया। हालांकि, कुछेक इलाकों में सपा कार्यकर्ता भाजपाईयों का विरोधा करते जरूर दिखाई दिये। उधर, सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ पर चाय नाश्ता करता देख भड़क गई। इस दौरान उन्होंने इस बात की शिकायत डीएम दीपक मीणा स करन की बात कही। वहीं, करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा जगहों पर ईवीएम के खराब होने की शिकायतें जरूर दिखाई दी। लेकिन, इन सब के बीच प्रशासनिक अधिकारियों ने उस पर समय हर स्थिति पर काबू पा लिया।

क्योंकि, लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिसप्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से पहले ही पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई थी। ताकिकिसी भी परिस्थिति का समय रहते समाधान किया जा सके। वहीं, अगर बात करें मतदाताओं की तो ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। हालांकि, कुछ इलाकों में मतदान प्रतिशत कम रहा। लेकिन अधिकांश इलाकों में कुल मिलाकर मतदान ठीक-ठाक रहा। मेरठ में शुक्रवार को सुबह सात बजे से शुरू हुए लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत समय के साथ-साथ बढ़ता चला गया। सुबह सात बज शुरू हुआ मतदान प्र े तिशत नौ बज तक 12.86 प्र े तिशत रहा। जबकि, सुबह के 11 बजत-ेबजत मतदान प्र े तिशत 25.53 तक पहुंच गया। जबकि, शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत 56.57 तक ही पहुंच पाया। इस दौरान आम जनमानस सेलेकर राजनेता, पार्टी कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपने वोट डाले और एक अच्छी सरकार बनाने के लिए अपने मत का प्रयोग किया। सबसे पहले कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम पहुंचकर मतदान किया। जिसके बाद डीएम दीपक मीणा नेस्टेडियम में अपने मत का इस्तेमाल किया।

वहीं, भाजपा गठबंधन प्रत्याशी डा राजकुमार सांगवान आरजी इंटर कालेज पहुंचे और वोट डाला। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि इस बार चार सौ पार। वहीं, कैंट विधायक अमित अग्रवाल भी परिवार संग वोट डालने आरजी डिग्री कालेज पहुंचे और वोट डाला। वहीं, गठबंधन से सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा अपने पति और पूर्वविधायक योगेश वर्मा के साथ बूथ पर वोट डालने पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता अब झूठे वादों से उभ गई है और साईकिल पर वोट डाल कर नई सरकार बनाने की तैयारियां कर रही है। वहीं, पूर्वविधायक योगेश वर्मा ने कहा कि भाजपा कुछ पुंजीपतियों की सरकार है। इसलिए जनता अपने हक के लिए साईकिल को वोट कर रही है। वहीं, बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला और सभी सेबसपा को वोट करने की अपील की। बसपा के कददावर नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी ने भी अपने समर्थकों संग वोट डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने ना तो युवाओं को नौकरी दी और ना ही रोजगार।

इसलिए भाजपा सरकार स आम  जनमानस नाराज है। इसके अलावा सपा विधायक शाहिद मंजूर न भी अपन  विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला और सभी से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा से उन्हीं का वोट बैंक नाराज है। जबकि, जनता अब समाजवादी पार्टी की तरफ देख रही है। कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, रोजगार अब बड़ा मुदद बना गया है। जिससे देश की जनता बेहद परेशान है। उधर, शहर विधायक रफीक अंसारी ने मतदान किया और कहा कि यह चुनाव एक तरफा चुनाव हो रहा है। क्योंकि अब हमारा गठबंधन जनता के साथ हो गया। वहीं, राज्यसभा सदस्य डा लक्ष्मीकांत वाजपेई ने मोरीपाड़ा पहुंचकर परिजनों के साथ मतदान किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य अपने कार्यकाल में कर दिये। उन्हें देखकर सभी पीएम मोदी से प्रभावित है और इस बार भारतीय जनता पार्टी चार सौ सीटें जीतकर नया इतिहास कायम कर देगी। इस ने अलावा ऊर्जा राज्य मंत्री डा सोमेंद्र तोमर, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, कमल दत्त शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन, एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया। वहीं, शाम छ बजते ही वोटिंग बंद हो गई। जिसके बाद मतदान केंद्रों पर बने बूथों पर वीवीपैड और ईवीएम मशीनों को सभी पार्टियों के पजेंटों सामने पीठासीन अधिकारियों की देखरेख में सील कर दिया गया। जिसके बाद पोलिंग पार्टियां मशीनें लेकर रवाना हो गई। बता दें कि इन मशीनों को कृषि विश्वविधालय में बने स्टॉंग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा। आपको यह भी बता दें कि मेरठ की जनता के मतदान करने को लेकर प्रशासन ने 756 मतदान केंद्र बनाए थे। जहां 2042 बूथों पर वोटिंग प्रक्रिया चली। जहां बीस लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपन मत का इ े स्तेमाल करना था। लेकिन पिछलेलोकसभा 2019 के मुकाबले इस बार वोट प्रतिशत कम देखा गया।