दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के पास सोमवार शाम 6:52 बजे हुए कार ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं जिनका इलाज जारी है। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। अब तक दो शवों की पहचान हो पाई है, जबकि बाकी की पहचान डीएनए टेस्ट से की जाएगी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए इस विस्फोट के संबंध में कोतवाली पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 16, 18 के साथ-साथ विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि यह आईईडी बम धमाका था। पुलिस ने मंगलवार सुबह तड़के पहाड़गंज के एक होटल से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
देश की राजधानी सोमवार शाम इस भीषण धमाके से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास भीड़ भरे इलाके में कार में हुए धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हुए। धमाके के बाद आसपास खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई। मंगलवार शाम तक फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से 42 सबूत जुटाए, जिनमें धमाके में इस्तेमाल हुई i20 कार के टायर, चेसिस, सीएनजी सिलेंडर, बोनट पार्ट्स समेत कई हिस्से शामिल हैं। बुधवार से इन सबूतों की जांच शुरू होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाके से पहले कार में बैठा शख्स डॉ. मोहम्मद उमर नबी करीब तीन घंटे तक मेट्रो की पार्किंग में रुका था। पार्किंग के सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिखा। अब इस मामले की जांच एनआईए (NIA) को सौंप दी गई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, i20 कार में बैठे शख्स की पहचान पुलवामा निवासी डॉ. मोहम्मद उमर नबी के रूप में हुई है, जिसने विस्फोट में खुद को उड़ा लिया। उसके डीएनए टेस्ट के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में उसके माता-पिता और दो भाइयों को हिरासत में लिया है।
लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6:52 बजे हुए ब्लास्ट में जिस सफेद i20 कार का इस्तेमाल हुआ, उसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें काला मास्क पहने एक व्यक्ति कार में बैठा दिख रहा है — वही उमर नबी बताया जा रहा है। पुलवामा से उमर के दोस्त डॉ. सज्जाद को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं हरियाणा के फरीदाबाद से डॉ. शाहीन शाहिद नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया है, जो भारत में जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग ‘जमात-उल-मोमीनात’ की हेड थी। पाकिस्तान में इस संगठन की चीफ आतंकी अजहर मसूद की बहन सादिया है।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश में एटीएस (ATS) ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम मंगलवार दोपहर लखनऊ के लालबाग इलाके के खंदारी बाजार स्थित डॉ. शाहीन शाहिद के घर पहुंची और तलाशी ली। टीम ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। बताया जा रहा है कि शाहीन को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था और उसकी कार से एके-47 राइफल, पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए। वह डॉ. मुजम्मिल शकील की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है। इससे पहले पुलिस ने लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में शाहीन के भाई डॉ. परवेज अंसारी के घर की भी तलाशी ली थी। टीम ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और करीब तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया।