भक्ति
श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं को वितरित किया अन्नकूट प्रसाद
श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर परिसर सदर में गोवर्धन पर्व (अन्नकूट महोत्सव) श्रद्धा, उल्लास और भक्तिभाव से मनाया गया
श्री जगन्नाथ
स्वामी मंदिर परिसर सदर में गोवर्धन पर्व
(अन्नकूट महोत्सव) श्रद्धा, उल्लास और
भक्तिभाव से मनाया गया। आयोजन श्री
भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर समिति ट्रस्ट
द्वारा आयोजित एवं संचालित किया गया,
जिसके मार्गदर्शन में ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेशदत्त
शर्मा रहे। इस अवसर की विशेषता यह रही
कि भगवान श्री जगन्नाथ, बहन सुभद्रा जी
तथा भ्राता बलदेव जी को अन्नकूट भोग के
रूप में 56 से अधिक प्रकार की सब्ज़ियों को
मिलाकर बने विशेष सब्जी भोग के साथ पूड़ी
और हलवे का प्रसाद अर्पित किया गया। इस
दिव्य अन्नकूट भोग की महाआरती दोपहर
12:30 बजे हुई, इसके उपरांत मंदिर में
उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया
गया। दीपावली के पंचदिवसीय पर्वों में से एक
गोवर्धन पूजा को श्री जगन्नाथ मंदिर में हर
वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे हर्ष, उत्साह और
आध्यात्मिक भावना के साथ मनाया गया।
मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ रही और
सभी ने भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी के दरबार
में आराधना कर अपने जीवन में सुख-समृद्धि
और कल्याण की कामना की। इस अवसर पर
प्रमुख सेवक के रूप में अखिलेश गर्ग, संजय
त्यागल, संजय वाजपेयी, हिमांशु, कपिल
उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में
विष्णुदत्त शर्मा और एडवोकेट राशि शर्मा की
विशेष भूमिका रही।