भक्ति
अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह
अमरनाथ यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है।
श्रीनगर (एजेंसी) । अमरनाथ यात्रा को
लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख
रहा है। पिछले चार दिनों में 70 हजार से
ज्यादा श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा की,
जबकि 8,605 तीर्थयात्रियों का एक और
जत्था सोमवार को कश्मीर घाटी के लिए
रवाना हुआ। अधिकारियों के अनुसार,
तीन जुलाई से शुरू अमरनाथ यात्रा के
बाद से अब तक करीब 70 हजार लोगों
ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इनमें से
21,512 यात्रियों ने रविवार को दर्शन
किए। इसके अलावा, 8,605 यात्रियों
का एक और जत्था सोमवार को दो सुरक्षा
काफिलों में जम्मू के भगवती नगर यात्री
निवास से कश्मीर घाटी के लिए रवाना
हुआ। पहला काफिला 3,486 श्रद्धालुओं
को लेकर उत्तर कश्मीर के बालटाल बेस
कैंप जा रहा है।