भक्ति

वित्त मंत्री ने परिवार संग उतारी प्रभु श्रीरामलला की आरती

वित्त मंत्री ने अपने परिवार के साथ अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की आरती उतारी। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ और भक्ति का माहौल देखने को मिला।

अयोध्या (एजेंसी)। अयोध्या में गुरुवार का दिन अत्यंत पावन रहा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने परिवार संग प्रभु श्रीरामलला की आरती उतारी और श्रीराम दरबार व जगज्जननी मां दुर्गा के दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने कुबेर टीला स्थित देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक भी किया। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने वित्त मंत्री को मंदिर परिसर का भ्रमण कराया और निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।