देश विदेश
								
							
								जस्टिस सूर्यकांत देश के 53वें चीफ जस्टिस  ऑफ इंडिया बने, 24 नवंबर को शपथ लेंग
				 			
				 			
							
								सुप्रीम कोर्ट  के सीनियर जज जस्टिस सूर्यकांत को  देश का 53वां चीफ जस्टिस ऑफ  इंडिया(CJI) नियुक्त किया गया है।
				 		
							   
								
						 
						
							
							
								
								
							
							
								यह खबर संक्षेप में: सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज जस्टिस सूर्यकांत को देश का 53वां चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) नियुक्त किया गया है। वे 24 नवंबर को शपथ लेंगे और मौजूदा CJI भूषण रामकृष्ण गवई की जगह कार्यभार संभालेंगे, जिनका कार्यकाल 23 नवंबर को समाप्त हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के जज 65 वर्ष की आयु में रिटायर होते हैं; जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल लगभग 14 महीनों का होगा और वे 9 फरवरी 2027 को सेवानिवृत्त होंगे। 20 वर्षों की न्यायिक सेवा में उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसलों में भूमिका निभाई, जिनमें पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति गठित करने वाली बेंच का हिस्सा होना भी शामिल है। वे भारत की न्यायपालिका की शीर्ष पोस्ट तक पहुंचने वाले हरियाणा के पहले व्यक्ति होंगे। CJI गवई ने उनके नाम की सिफारिश करते हुए कहा कि जस्टिस सूर्यकांत सुप्रीम कोर्ट की कमान संभालने के लिए उपयुक्त और सक्षम हैं।