वारदात
लाइमलाइट डायमंड्स ने मेरठ में नए स्टोर के साथ उत्तर भारत में अपनी रिटेल उपस्थिति का विस्तार किया
देश के तेजी से उभरते लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स ने मेरठ में अपना एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च कर उत्तर भारत में अपनी रिटेल उपस्थिति को और मजबूत किया है।
देश के तेजी से उभरते लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स ने मेरठ में अपना एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च कर उत्तर भारत में अपनी रिटेल उपस्थिति को और मजबूत किया है। 45 से अधिक शहरों में 50+ एक्सक्लूसिव स्टोर्स और 40+ शॉप-इन-शॉप्स के साथ यह लॉन्च ब्रांड की तीव्र विकास रणनीति का हिस्सा है। बेगम ब्रिज रोड पर स्थित इस स्टोर का उद्घाटन डायरेक्टर करम चावला ने रीजनल पार्टनर दीपक जैन और दीपांशु जैन की उपस्थिति में किया। स्टोर में शानदार नेकलेस, सॉलिटेयर, ईयररिंग्स, ब्रेसलेट्स और डेली-वियर ज्वेलरी की पूरी सिग्नेचर रेंज प्रदर्शित की गई है। इसका मॉडर्न और मिनिमल इंटीरियर ग्राहकों को एक प्रीमियम अनुभव देता है, जो ब्रांड की बारीक कारीगरी और तकनीकी उत्कृष्टता को प्रदर्शित करता है। लॉन्च के मौके पर ब्रांड ने डायमंड वैल्यू पर 15% की छूट, मेकिंग चार्ज पर 15% की छूट और ₹1 लाख से अधिक की खरीदारी पर मुफ्त गोल्ड कॉइन ऑफर की घोषणा की।
फाउंडर और एमडी पूजा माधवन ने कहा कि “लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड कैटेगरी में पारदर्शिता और विश्वसनीयता के साथ अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मेरठ में यह स्टोर हमारे 50+ स्टोर्स के नेटवर्क को और मजबूत करता है। उत्तर प्रदेश आधुनिक डायमंड ज्वेलरी के लिए एक उभरता हुआ बाजार है और यहां ग्राहकों का भरोसा और जागरूकता दोनों बढ़ रहे हैं।” डायरेक्टर करम चावला ने कहा, “लाइमलाइट की ग्रोथ भारतीय ग्राहकों की बदलती आकांक्षाओं से प्रेरित है। मेरठ जैसे शहर इनोवेशन और लग्जरी को नए रूप में परिभाषित कर रहे हैं।” वहीं रीजनल पार्टनर दीपक जैन ने कहा, “मेरठ में लाइमलाइट का आगमन ग्राहकों के लिए विश्वस्तरीय ज्वेलरी अनुभव लेकर आया है, जो आधुनिकता, पारदर्शिता और गुणवत्ता का बेहतरीन संगम है।”