सर्कुलर रोड स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में एक प्रेरणाप्रद कार्यक्रम
आयोजित किया गया, जिसमें मेरठ धरा के शूरवीर, अमर शहीद मेजर रणवीर सिंह के
जीवन वृत्त एवं शहादत से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि डॉ. राजीव सिंह एवं डॉ. अमित पाठक का स्वागत विद्यालय निदेशिका
डॉ.हिमानी अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य एन.पी. सिंह ने किया। विद्यार्थियों को
संबोधित करते हुए डॉ. राजीव सिंह ने अपने पिता अमर शहीद मेजर रणवीर सिंह के
वीरतापूर्ण प्रदर्शन एवं शहादत के बारे में जानकारी दी। इसके बाद
विद्यार्थियों को उनके जीवन पर आधारित मूवी ‘अ सोल्जर नेवर डाइड’ दिखाई गई,
जिसमें उनके अदम्य साहस, त्याग एवं बलिदान को दर्शाया गया। उनका जीवन आज की
पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। यह डॉक्यूमेंट्री मूवी डॉ. अमित पाठक द्वारा
तैयार की गई थी।