कर्तव्यपथ

अब मेरठ ही मेरी जन्म और कर्मभूमि : गोविल

समय कम-जिम्मेदारी ज्यादा, मोदी-योगी का संदेश घर-घर लेकर जाएं कार्यकर्ता, आज करेंगे नामांकन

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल का परिचय सम्मेलन पीवीएस मॉल के निकट स्थित शुभकामना बैंकेट हॉल में आयोजित किया गया। सम्मेलन में अरूण गोविल ने कहा मेरा जन्म और शुरूआती शिक्षा मेरठ में ही हुई। अब मेरठ ही मेरी जन्म और कर्मभूमि है। लोकसभा चुनाव में समय बहुत कम है और जिम्मेदारी ज्यादा है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश लेकर कार्यकर्ता घर-घर जाएं और भाजपा के 400 पार के नारे को सार्थक बनाने में जुट जाएं। अरूण गोविल ने कहा कि जिस समय टीवी पर धारावाहिक रामायण की शुरूआत हुई।

उसी दौरान मेरा मुजफ्फरनगर आना हुआ तो वहां के लोगों ने मुझसे कहा कि आप चुनाव लड़ो। अरूण ने कहा कि उस समय मैंने सोचा क्या चुनाव लडूं, न अयोध्या में राम मंदिर बना है और ना देश में सनातन धर्म की रक्षा करने वाला कोई है, परन्तु आज अयोध्या में राम मंदिर भी बन गया और श्रीराम के आशीर्वाद से सनातन धर्म की रक्षा की बीड़ा उठाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने मुझे मेरी ही जन्म भूमि मेरठ से लोकसभा प्रत्याशी भी बना दिया।

इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया वे पीएम मोदी और सीएम योगी का सन्देश लेकर घर-घर जाएं और 400 पार के भाजपा के नारे को सार्थक बनाने में जुट जाएं। मंच पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कलस्टर प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, एमएलसी डा. सरोजनी अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, लोकसभा संयोजक कमलदत्त शर्मा, मनोज पोसवाल, जयकरन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

सम्मेलन में क्षेत्रीय संयोजक आलोक सिसोदिया, मनोज पोसवाल, हर्ष गोयल, महानगर मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, सीमा श्रीवास्तव, राखी त्यागी, वकुल रस्तौगी, विनय गुप्ता, प्रदीप कपूर के अलावा पार्षद एवं मंडलाध्यक्ष मौजूद रहे। लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल आज सुबह 10 बजे एफ-57 शास्त्रीनगर से नामांकन पत्र दाखिल करने रोड शो निकालेंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे। सेंट्रल मार्केट, नई सड़क, गांधी आश्रम चौराहा, हापुड़ अड्डा, इन्द्रा चौक, बुढ़ाना गेट चौराहा, बच्चा पार्क, आरजी इंटर कालेज, चौ. चरणसिंह पार्क, कलक्ट्रेट, अंबेडकर चौराहा पहुंचने के बाद कलक्ट्रेट में नामांकन पत्र जमा करने जाएंगे। इस दौरान सांसद, विधायक एवं संगठन के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता रोड शो में शामिल होंगे।