मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। चौ. चरण
सिंह विश्वविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय
योग दिवस (21 जून) को एक साथ
सूर्य नमस्कार कर विश्व कीर्तिमान
स्थापित करने के लक्ष्य से की जा रही
तैयारियों के क्रम में कुलपति प्रोफेसर
संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में गुरुवार
को एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक
हुई, जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध
समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ
आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की
रूपरेखा, दिशा-निर्देश और सहभागिता
सुनिश्चित करने के उपायों पर विस्तृत
चर्चा की गई।
बैठक में कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला
ने सभी महाविद्यालयों से गूगल फॉर्म भरने
की प्रक्रिया में शिथिलता पर गंभीर असंतोष
व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा
कि विश्वविद्यालय की ओर से भेजे गए
गूगल फॉर्म को सभी महाविद्यालय समय
से भरें ताकि प्रतिभागियों की संख्या दर्ज
हो सके और विश्व रिकॉर्ड के लिए
आवश्यक आँकड़ों का संकलन संभव
हो सके।
प्रोफेसर शुक्ला ने अपील की कि
21 जून को सुबह 8:00 बजे से 8:10
बजे तक सभी शिक्षक, कर्मचारी, छात्रछात्राएँ, उनके परिजन और समाज के
अन्य नागरिक एक साथ सूर्यनमस्कार
करें।
उन्होंने कहा कियह आयोजन केवल
योगाभ्यास नहीं, बल्कि जन-जन को योग
से जोड़ने का एक सांस्कृतिक अभियान
है, जो भारत की आध्यात्मिक परंपरा
और स्वास्थ्य चेतना को वैश्विक मंच पर
प्रतिष्ठित करेगा।
उन्होंने सभी प्राचार्यों से अनुरोध
किया कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन
की महत्ता को समझें और समाज के हर
वर्ग को इससे जोड़ने का प्रयास करें। सभी
शिक्षण संस्थानों में विशेष जागरूकता
अभियान चलाए जाएं, जिससे छात्रछात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी
इस मुहिम में सक्रिय रूप से भाग लें। सूर्य
नमस्कार से होने वाले लाभों पर प्रकाश
डालते हुए कुलपति ने कहा कि यह
अभ्यास न केवल शारीरिक स्फूर्ति और
मानसिक संतुलन प्रदान करता है, बल्कि
जीवन में अनुशासन और सकारात्मक
ऊर्जा भी लाता है।
बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल
कुमार गुप्ता, कुलसचिव डॉक्टर अनिल
कुमार यादव, प्रोफेसर राकेश कुमार
शर्मा, प्रोफेसर केके शर्मा, डॉक्टर संदीप
अग्रवाल मीडिया सेल सदस्य मितेंद्र
कुमार गुप्ता और विभिन्न महाविद्यालयों
के प्राचार्यगण ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।