मेरठ पब्लिक स्कूल की पल्लवपुरम शाखा में अलंकरण (इन्वेस्टीचर) समारोह का
आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को अपने
कर्तव्यों को पूर्ण रूप से निष्ठा व सत्य के साथ निभाने की शपथ दिलवाई गई।
समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल ऋषिढिल्लन (वी.एस. एम. सीनियर रजिस्ट्रार एंड ओ
सी ट्रूप्स मिलिट्री हॉस्पिटल) रहे। समारोह की शुरुआत नवनिर्वाचित सदस्यों
द्वारा मार्च पास्ट से की गई।
इस अवसर पर निर्वाचित छात्र परिषद सदस्यों के
गौरवान्वित माता-पिता उपस्थित थे। विद्यालय की हेड गर्ल के रूप में रुद्राक्षी
पुंडीर, हेड बॉय के रूप में अंशु यादव का चयन किया गया। वहीं वाइस हेड बॉय के
रूप में रुद्राक्ष पुंडीर, वाइस हेड गर्ल के रूप में हरनूर कौर एवं स्पोर्ट्स
कप्तान के रूप में उत्सा राजपूत का चयन हुआ। तदुपरांत मुख्य अतिथि द्वारा
छात्र परिषद के सदस्यों को बैच तथा अलंकरण वस्त्र प्रदान किए गए।
प्रधानाचार्या मुक्ति मिनोचा ने छात्र परिषद को सौंपी गई
महत्वपूर्णजिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला और निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी।