देश की शान

मेहनत का नतीजा सामने देख गदगद हुए बच्चे

प्राथमिक विद्यालय, कमालपुर में वार्षिक परीक्षाफल घोषित, दीक्षांत समारोह जैसी ड्रेस पहनकर स्कूल पहुंचे बच्चे

प्राथमिक विद्यालय, कमालपुर में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रजपुरा सुरेंद्र सिंह ने कक्षा 4 के बच्चों को रिजल्ट प्रदान किया। उन्होंने बच्चों से मेहनत के साथ पढ़ाई करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है। मेहनत से पढ़ाई करके ही हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। बच् उसचे ी तरह की ड्स पहने थे, जैस विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में पहनते हैं।

कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। इस दौरान शिक्षिका यतिका पुंडीर और सहबा जमाल ने अभिभावकों को बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। अभिभावकों ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये शिक्षकों की सराहना की। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। साथ ही उनको भी खुशी मिलती है। इस मौके पर शिक्षिका फातिमा, अरशद के अलावा एआरपी राजकुमार आदि समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।