देश की शान

एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल ने हाईस्कूल -इंटर में 100 प्रतिशत रिजल्ट लाकर रचा इतिहास

छात्र-छात्राओं ने 90%+ से ऊपर अंक लाकर बनाया रिकॉर

एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल मेरठ का कक्षा 10 व 12 का सीबीएसई रिजल्ट 2023-24 जारी किया गया जिसमें एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 10 के टॉप 10 छात्र/ छात्राएं दक्ष 95 प्रतिशत, अंशुल सैनी 93.2 प्रतिशत जानवी 93 प्रतिशत, प्रयास 91 प्रतिशत, पवित्र अहलावत 90.2 प्रतिशत, अंशिका 90.1 प्रतिशत यशी सिंह, अंकित, अक्षय शर्मा, व अंशिका 90 प्रतिशत और कक्षा 12 में साइंस ग्रुप में ऋषभ 95 प्रतिशत, ध्रुव कुमार 94 प्रतिशत, अभिषेक 93.9प्रतिशत, मुसिरा सैफी 93.8 प्रतिशत, महविश 93.7 प्रतिशत, वंश 93.5 प्रतिशत, वासु उपाध्याय 93.2 प्रतिशत, हरेंद्र चौहान 91.6 प्रतिशत, सुकर्ति 91 प्रतिशत, अंशु रानी 90.4 प्रतिशत, कॉमर्स ग्रुप में सजल 90 प्रतिशत आदि अंक लाकर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल में लगातार सातवें वर्ष भी कक्षा 10 व 12 का रिजल्ट 100 प्रतिशत रिजल्ट आने पर स्कूल के चेयरमैन अजय भारद्वाज, डायरेक्टर डॉ. रीतिका राजीव भारद्वाज, प्रिंसिपल उमेश कुमार ने सभी छात्र/ छात्राओं को बधाई दी। आज टॉपर छात्र/ छात्राओं को अभिभावकों के साथ स्कूल में बुलाया गया है और सभी छात्र/छात्राओं व उनके अभिभावकों का सम्मान समारोह किया जाएगा। स्कूल के प्रिंसिपल ने कक्षा 10 व 12 के टीजीटी व पीजीटी शिक्षक/ शिक्षिकाओं को बधाई दी। इस अवसर पर नमन भारद्वाज, स्कूल के वाइस प्रिंसिपल अर्चना भारद्वाज, कोऑर्डिनेटर शशि शर्मा, अरुण शर्मा, विभा, शिवानी चौधरी, नीरज चौधरी आदि उपस्थित रह