कर्तव्यपथ

आनंदिता ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति पर सबको मिया मंत्र मुग्ध, आयोजकों ने किया सम्मानित

मेरठडांस स्पोर्ट्स यूनिट द्वारा सोमवार को आईएमए हॉल में मोटिवेशनल डांस कंप्टीशन का आयोजन किया गया।

मेरठ (प्र)। मेरठडांस स्पोर्ट्स यूनिट द्वारा सोमवार को आईएमए हॉल में मोटिवेशनल डांस कंप्टीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता संजीव गुप्ता एवं हर्षित गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में लगभग 90 बच्चों ने डांस कर सभी का मन मोह लिया और अनेक पुरस्कार भी प्राप्त किए। मेरठ डांस स्पोर्ट्स यूनिट की अध्यक्ष सीमा गर्ग ने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चेजिला स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम छात्रा आनंदिता ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया, जिसके फल स्वरुप आनंदिता को मनमोहक भरतनाट्यम प्रस्तुति का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भक्ति, फिल्मी, विदेशी, धुनों पर जमकर प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि संजीव गुप्ता ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। निर्णायक मंडल के रूप में सोनू राणा, रूपम शर्मा, रतिका, पूजा, श्रेया, शुभांगी एवं नैना मौजूद रहे। कार्यक्रम में नुपुर जौहरी, मुक्ता जैन, सुनीता रस्तोगी सामाजिक कार्यकर्ता युविका अहलूवालिया, डॉली गुप्ता, डांस कोरियोग्राफर रितु दीवान, प्रिया गोयल, अलका जैन, ज्योतिका राजवंशी, राधिका, अलका आदि का सहयोग रहा। गौरतलब है छात्रा आनंदिता वरिष्ठ पत्रकार/छायाकार के.एम. आचार्य की पुत्री है।