कर्तव्यपथ

छात्रों के जीवन में पुस्तकों की अहम भूमिका : प्रो. मनोज रावत

मेरठ कॉलेज के मुख्य पुस्तकालय में विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंग्रेजी काल के इस महाविद्यालय के विशाल ऐतिहासिक पुस्तकालय में इस अवसर पर छात्र

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर) मेरठ कॉलेज के मुख्य पुस्तकालय में विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंग्रेजी काल के इस महाविद्यालय के विशाल ऐतिहासिक पुस्तकालय में इस अवसर पर छात्र, शिक्षक एवं प्राचार्य द्वारा पुस्तकों की महत्वता पर विशेष रूप से चर्चा की ग। प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार रावत ने कहा कि आज आर्टिफिशिल इन्टेलीजेन्स के दौर में भी पुस्तकों की छात्रों के जीवन में विशेष भूमिका है। छात्रों से अपील की गई कि वे अपने मुख्य विषयों के साथ कुछ साहित्य एवं दर्शन की पुस्तकों का भी अध्ययन करें। मुख्य नियन्ता प्रो. अनिल कुमार राठी ने कहा कि छात्रों का जीवन पुस्तकालय के बिना अधूरा है।

इस अवसर पर पुस्तकालय संयोजक प्रो. नरेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्य पुस्तकालय में छात्र व शिक्षकों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी तथा छात्रों से अपने भविष्य निर्माण के संदर्भ में पुस्तकालय का भरपूर उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर यह भी बताया गया कि मुख्य पुस्तकालय में लगभग एक लाख अस्सी हजार पुस्तके है जिसमें दुर्लभ पुस्तकें भी शामिल हैं। छात्रों हेतु इन्टरनेट एवं आनलाईन पुस्तकें तथा डिजीटल पुस्तकालय अध्ययन हेतु उपलब्ध हैं। इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रो. अनिता मलिक, प्रेस प्रवक्ता प्रो. चन्द्रशेखर भारद्वाज, प्रो. अमरजीत सिंह मलिक, पुस्तकालय अध्यक्ष शहनाज जैहरा जैदी,  नारायण हरी शर्मा, आनन्द स्वरूप, विनिता कश्ययप, मनीष गौतम आदि का सहयोग रहा।