कर्तव्यपथ

डीएम ने की एक करोड़ रुपए से बड़ी निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा

विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में रू. एक करोड़ से बडी निर्माण परियोजनाओं की प्रगति

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में रू. एक करोड़ से बडी निर्माण परियोजनाओं की प्रगति, विकास कार्यों की प्रगति तथा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में ग्राम्य विकास विभाग/ग्रामीण अभियंत्रण, उ.प्र. राज्य सेतु निगम, विद्युत विभाग, जल निगम, कारागार विभाग, सिंचाई विभाग, यूपीसिडको, लोक निर्माण विभाग, दुग्ध विकास विभाग, चिकित्सा शिक्षा, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, नमामि गंगे एवं जलापूर्तिविभाग के अंतर्गत किये जा रहे निर्माण कार्यों यथा-राजकीय इंटर कालेज माछरा, थाना सरूरपुर में हास्टल, पुलिस लाईन में बहुउद्देशीय आडिटोरियम का निर्माण, जिला कारागार में 4 नग बैरक का निर्माण, कृषि विश्वविद्यालय के अधीन दांतल प्रक्षेत्र के बाउन्ड्रीवाल का निर्माण, 2 लेन रेल उपरिगामी पुल, ग्राम पांचली में धनसिंह कोतवाल आर्ट गैलरी, 220 के.वी. उपकेन्द्र मवाना, शहीद स्मारक का सौन्दर्यीकरण, पूठखास में महाभारतकालीन अति प्राचीन पांडेश्वर महादेव मंदिर का पर्यटन विकास कार्य आदि निर्माण कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्माण कार्यों में मानक, गुणवत्ता एवं कार्य प्रगति की जांच के लिए अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत जल जीवन मिशन, फैमिली आईडी, पेंशन, 15वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत, निपुण परीक्षा आंकलन आदि की समीक्षा करते हुये जनपद की रैंकिंग में और सुधार लाये जाने हेतु अधिकारियों को निर्शिदे त किया। सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अतुल सक्सैना, बीएसए आशा चौधरी उपस्थित रहे।