मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। वन महोत्सव 2025 व एक पेड़ माँ के नाम 2.0 के तहत वन विभाग के साथ एनवायरमेंट क्लब ने संयुक्त रूप से जन जागरूकता रैली का आयोजन किया, जिसमें इन्ग्राहम इंटर कॉलेज गाजियाबाद के तमाम छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी गाजियाबाद निम्मी कूचिया के नेतृत्व में निकाली गई इस जनजागरूकता रैली का उद्देश्य लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक करने और हरियाली बढ़ाने में योगदान देने हेतु प्रेरित करना रहा। क्लब सदस्यों ने छात्र छात्राओं के साथ मत लो तुम पेड़ों की जान धरती होगी रेगिस्तान, हम सबने ठाना यह है पेड़ों को लगाना है, प्रश्न कईं हैं, उत्तर एक हरी हो धरती पेड़ अनेक जैसे तमाम नारों से आमजन को अधिकाधिक पौधारोपण करने और उन पौधों का ध्यान रखने का हेतु आह्वान किया। रैली के समापन पर क्लब टीम ने वन विभाग के साथ इन्ग्राहम इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक सागौन का पौधा भी रोपित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी गाजियाबाद निम्मी कूचिया, क्लब संस्थापक सावन कनौजिया, क्लब कार्यक्रम सह समन्वयक उत्कर्ष शर्मा, कशिश त्यागी, परवेज़ खान, लक्ष्य निचंत आदि मौजूद रहे।