कर्तव्यपथ

जब तक मैं जिंदा हूं लोगों के हक पर डाला नहीं डालने दूंगा : पीएम

आगरा की जनसभा में मंगलसूत्र से लेकर मुस्लिम लीग तक का िकया जिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आगरा में आयोजित जनसभा में विकास से जुड़े मुद्दे तो उठाए ही साथ ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का बार-बार जिक्र किया। अपने संबोधन में उन्होंने हर वर्ग को साधने का प्रयास किया। युवाओं और महिलाओं की बात की तो विकास की योजनाओं का ब्योरा दिया। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अगर जीतीं तो क्या हो सकता है इसका डर भी दिखाया। इसके लिए उन्होंने भाषण में मुस्लिम लीग, ओबीसी आरक्षण में कटौती, विरासत टैक्स, भाईभतीजावाद, मंगलसूत्र का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है, जो साफ दिखाई देती है। आगरा और फतेहपुर सीकरी में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में भाजपा के अच्छे काम गिनाए, कांग्रेस और सपा की नाकामियां बताईं। भाषण में उन्होंने अगले कार्यकाल की अपनी कार्य योजना को भीस्पष्ट किया। जैसे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने चार करोड़ पक्के घर बनाए हैं, जिनमें से तीन करोड़ माता-बहनों के लिए हैं। आगे इरादा तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है। अपने भाषण में उन्होंने कई बार सीधे महिलाओं को संबोधित करते हुए सवाल किए। उनसे पूछा कि क्या आप अपने लॉकर में मेहनत से कमाए जेवरात किसी को टैक्स कहकर ले जाने देंगी। मंगलसूत्र का मामला उठाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्स का घोषणाप रे त्र आपके जेवारतों पर टैक्स की बात कहता है। कांग्रेस और सपा की नजर माताओं और बहनों की बचत पर है। युवाओं को सामर्थ्यवान और आशावान बताते हुए कहा कि जब वे विदेश जाते हैं तो लोग पूछते हैं और कैस इतने बड़े सपने और काम करने का इरादा रखते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा जवाब होता है युवाओं के भरोसे। उन्होंने युवाओं की बात करते हुए कहा कि हमने प्रतियोगी परीक्षाएं स्थानीय भाषा में कराई हैं। तरह-तरह के लोन युवाओं के लिए हैं, जैसे मुद्रा लोन, स्किल इंडिया लोन, स्टार्ट अप लोन आदि। उन्होंने कहा किजनधन खातों से गरीब वर्ग को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। मोदीस्थानीय मुद्दों पर भी बोले। उन्होंने संबोधन की शुरुआत में ही कहा कि इस क्षेत्र को डिफेंस कॉरिडोर से फायदा होगा। जब हमारे देश में ही हथियार और सैन्य साजोसामान तैयार होगा तो विदेश से क्यों खरीदेंगे। इसे राजनीतिक कोण देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को इससे तकलीफ है पहले जो मलाई उन्हें मिल रही थी अब नहीं मिलेगी। भाषण के अंत में उन्होंने आगरा के पर्यटन के मसले को भी उठाया।