स्वास्थ्य

गंगा तट और नौका पर योग से ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ का सशक्त संदेश

सीसीएसयू ने ब्रजघाट, गढ़मुक्तेश्वर में किया विशेषयोग आयोजन, तीर्थस्थली पर योग से जोड़ा संस्कृति, आस्था और प्रकृति का संगम

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत मंगलवार प्रातः 9 बजे गढ़मुक्तेश्वर स्थित पवित्र ब्रजघाट गंगा तट पर एक विशेष सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गंगा माँ के पावन तट पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला द्वारा परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन कर तथा गंगा जल में जल अर्पण कर किया गया। उन्होंने माँ गंगा को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए पहले उन्हें जल समर्पित किया, जो किसी भी गंगा तट आयोजन की भारतीय सांस्कृतिक परंपरा का प्रथम चरण होता है। इसके पश्चात उन्होंने शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों वश्रद्धालुओं के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया। इस आयोजन की विशेषता यह रही कि प्रतिभागियों ने केवल तट पर ही नहीं, अपितु गंगा की लहरों पर चलती नौका में बैठकर भी योग किया।

ब्रजघाट जैसे तीर्थस्थल पर योग का आयोजन केवल एक क्रियात्मक अभ्यास न होकर भारतीय संस्कृति, प्रकृति और आध्यात्मिक चेतना से जुड़ाव का प्रतीक था। जीवनदायिनी गंगा के प्रवाह के मध्य योग साधना का उद्देश्य यह संदेश देना था कि जीवन रूपी नौका में संतुलन, प्रवाह और संयम के साथ ही जीवन सफल होता है। इस अवसर पर किसान कॉलेज सिंभावली के सचिव राजू, प्राचार्यप्रो. विजय गर्ग, महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज गढ़मुक्तेश्वर के प्रबंधक श्री विजयवीर, चेयरपर्सन चौधरी रेणुका सिंह, डायरेक्टर डॉ. विजयवीर सिंह, डॉ. पंकज कुमार, प्रेरणा वर्मा, पारुल सहित कई शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक, एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव यादव, वित्त अधिकारी रमेश चंद्रा, प्रो. बीरपाल सिंह, प्रो. कृष्णकांत शर्मा, प्रो. राकेश कुमार शर्मा,डॉ. दुष्यंत कुमार, डॉ वैशाली पाटिल, डॉ धर्मेंद्र, सत्यम सिंह,डॉ. नवज्योति सिद्धू, डॉ. कमल शर्मा, राखी, साक्षी मावी, अंजू मलिक समेत शिक्षक एवं कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।