देश की शान
हीमैन धर्मेंद्र को मेरठ के कलाकारों ने दी श्रद्धां जलि
विशेष कार्यक्रम में कलाकारों ने उनके दमदार अभिनय और सादगी भरे व्यक्तित्व को किया याद
मेरठ। शहर के प्रसिद्ध कलाकार जूनिय र सनी देओल (राजीव कुमार) ने शहर के समस्त कलाकारों के साथ बच्चा पार्क पर कैंडल जलाकर हीमैन धर्मेन् द्र को श्रद्धां जलि अर्पि त की। राजीव कुमार धर्मेन् द्र और सनी देओल के जबर फैन हैं और वे सनी देओल की एक्टिं ग करके ही लोगों का मनोरंजन करते हैं। इस दौरान शाहि द गौरी, अनुरोध चौहान, शकील, जय कुमार, मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।