वारदात

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल बिनौली में सोमवार को मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहतछात्राओं को सुरक्षा और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के कार्यक्रम हुआ।

बिनौली (ब्यूरो)। न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल बिनौली में सोमवार को मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहतछात्राओं को सुरक्षा और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के कार्यक्रम हुआ। जिसमें महिला पुलिस कर्मियों ने आत्म रक्षा के गुर भी सिखाएं।

कार्यक्रम में इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा नेछात्राओं और महिलाओं के स्वावलंबन, सम्मान और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। उन्होंने बताया किसी भी अराजक तत्व,मनचल या अपराधी से परेशान होने के बजाय उसका हिम्मत सेडटकर मुकाबला करें और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। मिशन शक्ति टीम प्रभारी उपनिरीक्षक शीलेश चौधरी, सुमन, रजनी, पूजा नेछात्राओं को साईबर क्राइम के प्रति जागरुक किया और किसी भी परिस्तिथि में मुख्यमंत्री हेल्प लाईन नम्बरों की जानकारी देकर पंपलेट वितरित किये।

प्रधानाचार्या मीनू सिरोही ने कहा महिलाओं और बालिकाओं पर बढ़ते अपराध को देखते हुए सरकार कठोर कानून ला रही हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरुक करना हैं, ताकि विकट परिस्थियों में वेहिम्मत दिखाकर उसका डटकर सामना करें और इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

इस अवसर पर निकिता, वैशाली, शालू, अंजली आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही। इसके उपरांत मिशन शक्ति पुलिस टीम ने बड़ावद के कंपोजिट विद्यालय में भी छात्राओं को छात्राओं को सुरक्षा और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए जागरुक किया। एंटी रोमियों टीम ने स्कूल कॉलेजों, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर अभियान चलाया और एमवी एक्ट के चालान काटे।