मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। मिशन
शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत कलेक्ट्रेट
कार्यालय में ए.एस. इंटर कालेज मवाना
की कक्षा-11 की छात्रा वैष्णवी सिंघल
एक दिन की सांकेतिक जिलाधिकारी
बनाई गई। वैष्णवी ने फरियादियों की
समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी की कुर्सी
पर बैठने के पश्चात वैष्णवी सिंघल ने
फरियादियों की समस्याओं को सुनते
हुयेजिलाधिकारी के पद एवं दायित्वों के
निवर्हन की सीख ली।
बतौर सांकेतिक
डीएम वैष्णवी सिंघल ने फरियादियों की
समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारी को
निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर
जिलाधिकारी ने मेधावी छात्रा वैष्णवी
सिंघल को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
सांकेतिक जिलाधिकारी ने अपने
मनोविचार साझा करते हुये कहा कि
जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर अच्छा
एवं गर्व महसूस हो रहा है। मैं अपने आप
को सौभाग्यशाली समझती हूं कि मुझे एक
दिन का डीए बनन का अवसर प्राप्त हुआ।
एक दिन की डीएम बनने के बाद उन्हें पता
लगा रह है कि डीएम के ऊपर कितनी
जिम्मेदारी होती है। वैष्णवी ने भविष्य
में अपने लक्ष्य को लेकर भी मीडिया से
अपनेविचार साझा किए। इस अवसर
पर जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह ने कहा
कि महिला सुरक्षा तथा उन्हें सुरक्षित
वातावरण उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री की
प्राथमिकता में है। शासन द्वारा दिये गये
निर्देशो के क्रम में मिशन शक्ति अभियान
5.0 के अंतर्गत जनपद में विभिन्न
कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी
क्रम में मेधावी छात्रा वैष्णवी सिंघल को
एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी
बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि मेधावी
छात्रा को एक दिन का जिलाधिकारी
बनाकर यह एहसास दिलाना है कि यदि
मेहनत करेंगेतो ऊंचे से ऊंचे पद पर पहुंच
कर देश व प्रदेश में योगदान देने में अपनी
बडी भूमिका निभा सकते है।
इसके अलावा सूरजमल मार्डन
सीनियर सैकेण्डरी स्कूल फलावदा की
छात्रा शैली को सांकेतिक मुख्य विकास
अधिकारी, किसान इंटर कालेज मवाना
की छात्रा आराध्या को सांकेतिक अपर
जिलाधिकारी प्रशासन, आदर्श कन्या
इंटर कॉलेज नैडू मवाना की छात्रा मानसी
को सांकेतिक अपर जिलाधिकारी नगर,
डीएवी खरखौदा की छात्रा सानिया को
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व
तथा प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न सूची के
अनुसार जनपद स्तर तक के सभी पदो पर
छात्राओ को सांकेतिक अधिकारी बनाया
गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी
प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह, अपर
जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर
मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, जिला
प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव सहित
अन्य संबंधित अधिकारी व आमजन
उपस्थि