कर्तव्यपथ

कमिश्नरी पार्क में पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन में रखा पानी

बुधवार को श्री गोरखनाथ सेवा संस्थान के सदस्यों ने कमिश्नरी चौराहे पर पक्षियों के पीने के पानी की व्यवस्था की

बुधवार को श्री गोरखनाथ सेवा संस्थान के सदस्यों ने कमिश्नरी चौराहे पर पक्षियों के पीने के पानी की व्यवस्था की। इस दौरान सदस्यों ने दर्जनों चकोरे रखें। ताकि, भीषण धूप में पशु पक्षियों को पीने का पानी मिल सके। श्री गोरखनाथ सेवा संस्थान के सदस्यों ने बताया कि इस समय तापमान 44 के ऊपर चल रहा है। जिससे आम जनमानस परेशान होता दिख रहा है, तो फिर इस गर्मी भरे मौसम में पशु पक्षियों का ध्यान कौन रखेगा।

उन्होंने बताया कि पशु पक्षी भी हम इंसानों की तरह ही अपने शरीर में प्राण रखते हैं और हम सभी को मिलकर उनका ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री गोरखनाथ सेवा संस्थान पिछले काफी समय से असहाय और गरीब लोगों की मदद करता आ रही है। और इस भीषण गर्मी को देखते हुए अब इस बार पशु पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। ताकि पशु पक्षियों को इस भीषण गर्मी में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।