भक्ति

अखिलेश यादव ने लिया बड़ा संकल्प , केदारेश्वर महादेव मंदिर निर्माण के बाद करेंगे प्रमुख शिव ालयों के दर्शन

इटावा में बन रहे श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर के जल्द पूर्ण होने की जानकारी साझा की

समाजवादी पार् टी के राष् ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद अखि लेश यादव ने मंगलवार को इटावा में अपने पैतृक क्षेत्र में बन रहे भव्य ‘श्री केदारेश्व र महादेव मंदिर’ के कार्य प्रगति के बारे में बताया। इस दौरान उन्ह ोंने एक धार्मि क संकल्प भी लिय ा कि मंदिर निर्मा ण का कार्य पूर्ण होने पर वह प्रमुख शि वालयों के दर्श न करेंगे। अखि लेश यादव ने सोशल मीडिय ा प्लेट फॉर्म ‘एक्स ’ पर पोस्ट करते हुए इटावा में अपने पैतृक क्षेत्र में बन रहे भव्य ‘श्री केदारेश्व र महादेव मंदिर’ के शीघ्र पूर्ण होने की जानकारी दी। अखि लेश ने लि खा, “पूर्ण ता ही पूर्ण ता की ओर ले जाती है। ईश्व रीय प्रेप्रेरणा से इटावा में निर्मा णाधीन ‘श्री केदारेश्व र महादेव मंदिर’ के पूर्ण होने पर अन्य मंदिरों के दर्श न का संकल्प भी पूर्ण करेंगे। आस्था जीवन को सकारात्म कता और सद्भा व से भरने वाली ऊर्जा का ही नाम है। दर्श न के लि ए ईश्व रीय इच्छा ही मार्ग बनाती है, वही बुलाती है। सच तो ये है कि हम सब तो ईश्व र के बनाए मार्ग पर बस चलकर जाते हैं। आस्था वान रहें, सकारात्म क रहें!”
इस पोस्ट के जरिए अखि लेश ने संकेत दिय ा कि केदारेश्व र महादेव मंदिर के उद्घाट न के बाद वे देश के प्रमुख ज्योतिर्ल िंगों और शि वालयों के दर्श न करेंगे। सूत्रों के मुताबि क इसमें केदारनाथ, सोमनाथ, महाकालेश्व र और वि श्व नाथ सहि त बारह ज्योतिर्ल िंगों की यात्रा शामि ल हो सकती है।